बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा:सदर विधायक जयकिशन साहू
जब तक शिक्षित नहीं होंगे तब तक हम सब लोगों का तथा समाज आगे नहीं बढ़ेगा

गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पी.डी.ए चौपाल अभियान के दौरान ग्राम बेलसडी में राहुल गोंड प्रधान के दरवाजे पर पूर्व अध्यापक दूधनाथ निषाद की अध्यक्षता में पी.डी.ए चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया हुआ संविधान नहीं होता तो हम न विधायक होते और न आप यहां बैठे होते संविधान की ही देन है की पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के द्वारा आरक्षण को अमली जामा पहनाकर आरक्षित पदों पर प्रधान बीडीसी जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख जिला अध्यक्ष आदि चुनाव में हम गरीबों को आरक्षण का लाभ मिलने लगा राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा भरत यादव ने कहा कि जब तक शिक्षित नहीं होंगे तब तक हम सब लोगों का तथा समाज आगे नहीं बढ़ेगा का तथा विकास नहीं होगा इस लिए सरकार को बदलना जरूरी है,बलिराम यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को पी.डी.ए के मंच से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा दस हजार कीमी के साइकिल यात्री व सदर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि हम युवा साथियों को क्रांति करने की जरूरत है तभी हम 2027 में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना सकेंगे इस समय युवा साथियों के ही साथ की जरूरत है, समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव राम विजय सिंह यादव ने कहा कि आप लोग समय रहते नहीं चेते तो आपकी एक वोट के अधिकार भी छिन जाएगा सत्तासीन भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त कर आपका अधिकार को छिनने में लगी है,इसलिए आप लोग पी.डी.ए के एक मंच पर आकर 2027 में अपनी सरकार को बनानी है, चौपाल को श्याम नारायण देवनारायण व राहुल गोंड प्रधान ने भी संबोधित किया तथा चौपाल में निम्न लोगों की उपस्थिति रही अनिल, जितेंद्र,रामप्रताप,अमित कुमार,सुरेंद्र,लक्ष्मी, यशवंत,परमानंद,धीरेंद्र,आनंद ,राज नारायण,दयाराम ,रामचंद्र,बृजेश, सुमित्रा देवी प्रधान,इन्द्रासनी देवी, सुभद्रा देवी,मीना देवी,बेबी देवी,चंदा देवी, भगवती देवी,निर्मला देवी आदि लोगों उपस्थित रहे संचालन समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने किया !