ग़ाज़ीपुर

‌डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया

‌फिल्म अभिनेता मनोज जोशी एवं हेमा फाउंडेशन मुंबई के ट्रस्टी महेंद्र काबरा के हाथों सम्मानित हुए डॉ हरिओम प्रताप 

प्रदेश के 13 डायट प्रवक्ता एवम 302 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

गाजीपुर।शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न शैक्षिक प्रक्रियाओं को विद्यालय स्तर पर स्थापित करने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 13 डायट प्रवक्ताओं और 302 शिक्षकों को नोएडा के जिंजर होटल में सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में डायट गाजी पुर से प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव के साथ एडुलीडर्स टीम गाजीपुर के एडमिन अनिल कुमार, सैदपुर विकास क्षेत्र के कन्हयीपुर प्राथमिक विद्यालय के अवनीश यादव और मरदह विकास क्षेत्र ताहिरपुर की शिक्षिका डॉ सुमन सिंह , कासीमाबाद से मिथिलेस गिरी , जंगीपुर से उदय गौतम को शिक्षा जगत में इनके सतत योगदान के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री प्रख्यात अभिनेता मनोज जोशी,पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और राज्यमंत्री पी.डब्लू.डी.,उत्तर प्रदेश कुंवर बृजेश सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय एडुलीडर्स कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को हेमा फाउंडेशन और आर.आर. ग्लोबल तथा एडुलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित करके उन्हें सम्मानित किया जाता है।
एडुलीडर के संस्थापक डॉक्टर सर्वेश मिश्रा ने बताया कि इस समूह का उद्देश्य प्रदेश भर से नवाचारी शिक्षकों को सम्मान के लिए एक मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम में सम्मानित होने पर हरिओम प्रताप यादव प्रवक्ता डायट गाजीपुर ने बेसिक शिक्षकों के लिए इस तरह के आयोजन को शिक्षा हित में नितांत आवश्यक बताते हुए कहा की जनपद गाजीपुर के शिक्षकों को ऐसे ही प्रेरित होकर अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के मध्य नवीन अवधारणाओं को विकसित करके उन्हें निपुण बनाने में योगदान देना चाहिए। जिला संयोजक अनिल कुमार ने इस सम्मान को शिक्षकों के अंदर ऊर्जा प्रेरित करने का एक मजबूत माध्यम बताया। शिक्षक अवनीश यादव ने अपने सम्मान का श्रेय विद्यालय के बच्चों को दिया। डायट प्रवक्ता और शिक्षकों के सम्मान पर डायट प्राचार्य भास्कर मिश्र ,बीएसए हेमन्त राव ने शुभकामनाए प्रदान किया । अन्य जनपद के डायट प्रवक्ता रायबरेली से अभिवेक श्रीवास्तव,योगिराज मिश्र राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज,विनय मिश्र फतेहपुर,डॉ. शशिदर्शन त्रिपाठी बस्ती,डॉ. ललित यादव बुलंदशहर,डॉ. अमरेंद्र मिश्र प्रतापगढ़, डायट फिरोजाबाद से डॉ. राम शरण सेठ,राजेश खन्ना और भूपेंद्र मिश्रा डायट गौतमबुद्धनगर के साथ शिक्षकों – प्रशिक्षुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button