ग़ाज़ीपुर

“फीता काटकर किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

जिससे लोगों को सही दवा मिल सके

गाजीपुर।नगर स्थित मोहल्ला नक्खास पर गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ( संबद्ध सीडीएफयूपी) के गाजीपुर जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय,शिया धर्मगुरु सैय्यद आबिद हुसैन नक़वी और मौलाना सैय्यद एजाज़ मूसवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैक्स मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया जिसमें आस पास के सम्मानित लोग एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे तथा गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी और सदस्यगण भी उपस्थित रहे।ज्ञात हो मैक्स मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सैय्यद आबिस अब्बास ने ये दुकान अपनी तकनीकी शिक्षा डिप्लोमा इन फार्मेसी पूर्ण करने के पश्चात खोली है तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से प्रेरित भी है और वो बताते हैं कि इस मेडिकल स्टोर को खोलने का एकमात्र उद्देश्य आसपास के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध कराना ही है जिससे लोगों को सही दवा मिल सके और बनारस, लखनऊ,प्रयागराज, पटना की दवा भी उपलब्ध रहेगी जिससे उनका इलाज आसान हो सके और उनको आवश्यक दवाओं। के लिए दूर शहर नहीं भटकना पड़ेगा।इस मौके पर गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (संबद्ध सीडीएफयूपी) के संरक्षक भानु प्रताप सिंह, चेयरमैन सत्यप्रकाश, उपाध्यक्ष शाहिद अंसारी, का० महामंत्री साकिब आब्दी, का० कमलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष संदीप पांडेय, संयुक्त मंत्री सुधीर यादव, संगठन मंत्री संजय गुप्ता, पीआरओ गौरव पाण्डेय के साथ कार्यकारिणी सदस्य अन्नू राय, हसन मुस्तफा खान एडवोकेट, डॉक्टर ज़फ़र हुसैन आब्दी, डॉक्टर शाहबाज अख्तर खान, सैयद तौक़ीर हुसैन, सैयद जुल्फेकार हुसैन, शुजात हुसैन, परवेज़ जमाल, वजाहत हुसैन, सैय्यद सलमान हैदर, एजाज़ अहमद, सैयद काशिफ अब्बास, अली पारवी, समीर हसन, अली मुज्तबा खान, वाहिद आब्दी, सैयद क़ैसर इमाम, फैज़ आब्दी तथा मोहम्मद रज़ा बाबू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button