ग़ाज़ीपुर
युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय का आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया
गृह जनपद आगमन पर विश्वकर्मा समाज के शशिकान्त शर्मा के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन हुआ
गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस अवसर पर सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय का वृहस्पतिवार को जिले मे प्रथम आगमन अवसर पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया।लंका तिराहे पर विश्वकर्मा समाज के द्वारा शशिकान्त शर्मा के नेतृत्व में युवा समाजसेवी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया और पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए उनको बधाई दिया।इस अवसर पर शशिकान्त शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के बीच अपने सेवा कार्यों से पहचान बना चुके सिद्धार्थ राय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर भरत शर्मा,प्रवीण विश्वकर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा प्रधान, पंकज विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा,रोशन शर्मा,सुनील विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा एडवोकेट,रामजी विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।