एक ही गांव के तीन मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर पलहीपुर डगरहा गांव के सामने हादसा
गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर पलहीपुर डगरहा गांव के सामने शुक्रवार की रात करीब 1 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर एक ही गांव के सवार तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है।मालूम हो कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मजदूर श्यामलाल राम 50 वर्ष,अच्छेलाल राम 35 वर्ष, चालक प्रदीप राम 27 वर्ष अपने घर से बिना किसी को जानकारी दिए रात्रि 8 बजे निकले जिसके बाद सड़क दुघर्टना में घायल होने की सूचना पुलिस को रात एक बजे किसी राहगीर ने दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने श्यामलाल राम के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेते हुए गंभीर रूप से घायल अच्छेलाल व प्रदीप राम को जिला अस्पताल भेजा।
जहां इलाज दोनों घायलों की भी शनिवार की सुबह मौत हो गई।तीनों मृतक आपस में मित्र बताएं गये जो एक साथ घूम घूम कर मजदूरी का कार्य करते हुए अपने परिजनों का भरण-पोषण करते थे।हादसे की जानकारी जैसे परिजनों को मिला तीनों परिवारों कोहराम मच गया परिवारजनों का रो रो रोकर बुरा हाल था,वहीं दूसरी ओर गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक अच्छेलाल की पत्नी अंतिमा देवी,पुत्र अंकुश,व पुत्री अन्यया,तथा मृतक प्रदीप की पत्नी उषा देवी व पुत्र आयुष हादसे के बाद काफी गमगीन स्थिति में दुखित थे।हादसे के वक्त घना कोहरा होने के वजह से सही समय का अनुमान नहीं लग पाया,जबकि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही समय का पता लग पाएगा।कोहरे के कारण हादसे की जानकारी देर से मिलने का भी अनुमान लगाया जा है।अज्ञात वाहन के टक्कर से मोटरसाइकिल घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूरी तक सड़क किनारे घसीटते हुए गयी थी जिसका पूरी तरह परखच्चे उड़ चुके थे।घटना स्थल को देखकर यह बता पाना असंभव है की बाईक सवार किधर से किधर जा रहें हैं,लेकिन बाइक की स्थिति देखकर राहगीरों के रोगंटे खड़े हो जा रहे।लेकिन वही दबे जुबान परिजनों के अनुसार बताया गया कि वह किसी निमंत्रण से वापस आ रहें थे लेकिन अगल-बगल के गांवों में ऐसा कोई आयोजन नहीं था।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,तथा परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।