गरीबों,असहायों के बीच 501 कंबल व टिफिन वितरण कर किया गया
ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था मिला कंबल

बिरनो गाजीपुर।प्रतीक मैरिज लॉन बिरनो गांव के द्वारा नव वर्ष का आगाज पर गरीबों,असहायों के बीच 501 कंबल व टिफिन वितरण कर किया गया।ऐसे समय में जबकि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप चरम पर है,सूर्य देवता बादलों की ओट में हैं,ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है कंबल वितरण का नेक काम किया गया। इस अवसर पर अजीत सिंह उर्फ बुलेट बाबा ने कहा कि केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना स्वार्थ है। हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी।किसी भी त्योहार के अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता की जाए तो आपकी खुशियां कई गुना बढ़ जाती है।प्रतीक मैरेज लान के राहुल सिंह ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है।नए वर्ष के शुभारंभ का यह एक बेहतरीन तरीका है।इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया।उपस्थित सुरेंद्र चौहान, विजय नारायण चौहान प्रधान,लल्लन सिंह प्रधान,जितेन्द्र सिंह,ऋषभदेव सिंह,सतीश सिंह,उपेंद्र सिंह,रानू सिंह,कान्हा सिंह,दिनेश विश्वकर्मा आदि लोग रहे।अंत में कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह उर्फ बुलेट बाबा व राहुल सिंह ने आए हुए सभी आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।