गहमर पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार
गहमर पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना गहमर पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार।कब्जे से 1824 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब व 01 अदद महिन्द्रा SUV कार बरामद।
अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.12.2024 को उ0नि0 श्री रमेश कुमार पटेल मय हमराह द्वारा दौराने चेकिंग आर्यन ढ़ाबा बहद ग्राम बारा से 01 नफर अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र संजय गौड़ उम्र करीब 20 वर्ष को 38 कार्टून (कुल 1824 पाउच) अवैध अंग्रेजी शराब व एक अदद महिन्द्रा SUV 500 W6 कार वाहन संख्या BR44P6881 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 223/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
1. दुर्गेश कुमार पुत्र संजय गौड़ उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम तेतरहर थाना सिकरौल जनपद बक्सर बिहार
*बरामदगी–*
*01* . 38 कार्टून (कुल 1824 पाउच) अवैध अंग्रेजी शराब
*02* . एक अदद महिन्द्रा कार SUV 500 W6 वाहन संख्या BR44P6881
*अपराधिक इतिहास—*
मु0अ0सं0 223/2024 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
*1* .उ0नि0 रमेश कुमार पटेल चौकी प्रभारी कामाख्या मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर