विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान,मचा हड़कंप
विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान मचा रहा घंटों
गाजीपुर।विद्युत वितरण खण्ड प्रथम जंगीपुर के अधिशाषी अभियंता शुभेंदु शाह के निर्देशन पर उपकेंद्र महराजगंज अवर अभियंता उमाशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में ग्राम बीकापुर,चौकियां, इस्लामाबाद, चक अब्दुल सत्तार में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 31 घरों को चेक किया गया जिसमें 10 लाख 35 हजार के बकाया पर कुल 12 लोगो का बकाया पर केबिल पोल से डिस्कनेक्ट किया गया वही 6 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई गई। वही अवर अभियंता उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि उपकेंद्र डीलिया के कुछ फीडर पर अधिक लाइन लॉस है जिसमें लगातार कटियाबाजों एवं बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा। वही उपभोक्ताओं से अपील किया कि दिवाली से पहले सभी अपना बकाया बिल जमा कर दे एवं जिसका अभी कनेक्शन नहीं हुआ है,वे लोग तत्काल अपना अपना विद्युत कनेक्शन अवश्य करा ले ताकि भविष्य में विभागीय कार्यवाही से बचा जा सके। वही चेकिंग के दौरान कुल 2 लाख 10 हजार बकाया बिल भी जमा कराया गया।चेकिंग टीम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी शशिकांत मौर्या,सहित समस्त संविदा कर्मी मौके पर मौजूद रहे।