आपरेशन कन्विक्शन पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान से कारवाई हुई
आपरेशन कन्विक्शन पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान

गाजीपुर।आपरेशन कन्विक्शन पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी पैरवी कर मा0 न्यायालय द्वारा दिलाई गयी सजा।दिनांक *17.05.2025* को मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन के प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत *मु०अ०स० 338/2017 धारा 354,504,506,323,व 7/8 पाकसो एक्ट* से सम्बन्धित प्रकरण में अभियुक्त *कमलेश राजभर पुत्र विक्रमादित्य राजभर निवासी ग्राम जहूराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर* के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त को धारा 354 भादवि सहित 3(2)5a sc/st एक्ट में 02-02 वर्ष कारावास तथा 2000-2000 रुपये का अर्थदण्ड ,अर्थदण्ड अदा न करने पर 10 दिवस का अतिरिक्त कारावास से दण्डित, धारा 323 भादवि सहित 3(2)5a sx/st एक्ट में 06-06 माह का कारावास तथा 500-500 रुपये का अर्थदण्ड,अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 दिवस अतिरिक्त कारावास, धारा 504 भादवि में 01 वर्ष के साधारण कारावास से दण्डित, धारा 506 भादवि सहित 3(2)5a sc/st एक्ट के तहत 01-01 वर्ष के साधारण कारावास से दण्डित व 1000-1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 सप्ताह का अतरिक्त कारावास, *धारा 7/8 पाक्सो एक्ट में 04 वर्ष का कारावास से दण्डित तथा 10,000 रुपये अर्थदण्ड* ,अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतना होगा।