अंतर्राष्ट्रीय

निर्माणाधीन फ़ोरलेन मार्ग पर पानी छिड़काव न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दी धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी

गाजीपुर।निर्माणाधीन फ़ोरलेन मार्ग पर पानी छिड़काव न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दी धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी।जिले सादात से मरदह तक निर्माणाधीन फोर-लेन मार्ग पर मरदह के जलालाबाद मोड़ से लेकर बगही,लहुरापुर,पनसेरवा,‌तांती, बहलोलपुर,नायकडीह तक कहीं भी कार्यदायी संस्था एवं ठीकेदार द्वारा सड़क पर पानी के टैंकर द्वारा छिड़काव न किए जाने से काफी धूल उड़ रही जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जा रहा है,पानी न डाले जाने से स्थानीय दुकानदारों सहित नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।इस दुर्व्यवस्था से महीनों से त्रस्त ग्रामीणों ने मरदह-जलालाबाद मार्ग के तिराहे पर एकत्र होकर कार्यदायी संस्था सहित इस समस्या के प्रति मौन अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बताया कि सुबह से लेकर रात्रि तक वाहनों के आवागमन सहित हवा से धूल से सभी त्रस्त हो चुके है।कई लोगो धूल के कारण विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ रहे है।लोग सड़कों पर गिर चोटिल भी हो चुके हैं,बार-बार कार्यदायी संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों से शिकायत करके थक हार चुके है बावजूद इसके उनपर कोई असर नही है।चेतावनी दी कि यदि तत्काल नियमानुसार पर्याप्त पानी नही डलवाया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर पप्पू चौहान,इसरार अहमद,पिन्टू कुमार,अखिलेश कुमार, सुदामा,रामदेव,बंटी गुप्ता,गजेंद्र यादव,जितेंद्र आदि पचासों की तादात में लोग उपस्थित रहे।इस संबंध में निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के जीएम राजेश द्विवेदी से पूछने पर बोले कि तत्काल नियमित पानी के छिड़काव के लिए सम्बंधित को निर्देशित कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button