प्रतिभाएं किसी अभाव की मोहताज नहीं होती:मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष
हमेशा ग्रामीण अंचल से प्रतिभाएं निकलकर देश के क्षितिज पर विराजमान होती चली आ रही है:मनोज राय


गाजीपुर।प्रतिभाएं किसी अभाव की मोहताज नहीं होती, हमेशा ग्रामीण अंचल से प्रतिभाएं निकलकर देश के क्षितिज पर विराजमान होती चली आ रही है।किसी प्रतियोगिता में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग और बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए जिससे सफलता जरूर प्राप्त किया जा सकता है।सभी पुरस्कृत छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी लगातार इसी तरह मेहनत करते रहने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है इसीलिए खुद को इससे अछूता न रखें और नित नई चीज़े सीखने के लिए खुद को तैयार रखें।उन्होंने कहा संवेदनशीलता और भावानात्मकता का समावेश भी जरूरी है।उक्त बातें मऊ जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कहा।मालूम हो कि मरदह बाजार स्थित संत रविदास मंदिर के परिसर में प्रतिभा/ मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों संग सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले बुद्धजीवियों व अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह,अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया।मालूम हो कि क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े कक्षा 8 से 12 तक 430 मेधावी छात्र-छात्राओं के समूह का प्रतियोगी परीक्षा क्षेत्र के महाविद्यालय में बीते दिनों सम्पन्न हुआ।जहां प्रतियोगिता में सर्वोत्तम स्थान महेगवां गांव के अंकित गुप्ता पुत्र घुरा गुप्ता किया।इसके अलावा 75 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का परचम लहराते हुए स्थान प्राप्त किया।जिन्हें समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर संत रविदास मंदिर के में परिसर में अभिभावकों संग छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय ने विज्ञान व गणित के प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया।जिसमें कक्षा 12 से जागोपुर गांव निवासी अंजली यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,इसी क्रम में कासीमाबाद के दिव्यांशु कुशवाहा कक्षा 11 से प्रथम स्थान,कक्षा दस से आदित्य नाथ यादव पड़िता गांव से प्रथम स्थान,कक्षा नौवीं के आकाश यादव हरिकरनपुर गांव निवासी प्रथम स्थान,भड़सर गांव के कक्षा 8 के मेधावी अत्यंत सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा साईकिल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गांव की मिट्टी ने हमेशा खुशबूएं बिखेरी है,गांव से प्रतिभाएं निखर कर देश के विभिन्न पदों पर विराजमान होती चली आ रही है।पुरस्कृत छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी लगातार इसी तरह मेहनत करते रहने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है।
इसीलिए मेडिकल शिक्षा,व्यवसायिक शिक्षा,टेक्निकल शिक्षा,डिजिटल शिक्षा,तकनीकी शिक्षा से खुद को अछूता न रखें और नित नई चीज़े सीखने के लिए खुद को तैयार रखें।सरकारें भी आपके विकास और उत्थान के लिए निरंतर कृत संकल्पित है।ऐसे आयोजन से क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।जो देश व समाज के विभिन्न हिस्सों में अपना दमखम दिखाते हैं।ऐसे कार्यक्रम हर शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा जागृत हो जिससे उनका मानसिक शारीरिक और बौद्धिक क्षमता की वृद्धि हो।अन्य प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि सर्वेश राय पूर्व प्रमुख कोपागंज ने सेलिग फैन,स्टडी टेबल,पेन व रजिस्टर देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया गया।
इस मौके पर विवेक स्वदेश, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,रविप्रताप सिंह, संदीप यादव,राजीव यादव,रामविजय यादव प्रधान,प्रबंध निदेशक
विशाल सिहं,प्रधानाध्यापक प्रेमकुमार सिंह,उपेन्द्र यादव, जयराम यादव,लालजी यादव,संतोष यादव,पवन,श्रृषिकेश, आदि मौजूद रहे।आयोजक जयहिंद कोचिंग सेंटर के संस्थापक व शिक्षाविद् विवेक यादव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण,अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित करते आभार प्रकट किया।