अंतर्राष्ट्रीय

मरीज या रिजर्व ले जा रहे वाहनो को वाहन पर रिजर्व अथवा मरीज लिखना अनिवार्य है

अपने रूट से अन्य रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा के विरूद्ध आवश्यक

गाजीपुर।जनपद में ई-रिक्शा के सत्यापन के साथ-साथ जन-मानस के सुगम एवं सुरक्षित आवगमन व बेहतर यातायात संचालन हेतु पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण किया गया।कृपया अवगत कराना है कि जनपद गाजीपुर में मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में ई-रिक्शा के सत्यापन के साथ-साथ नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा के सुगम संचालन हेतु चार नगर को चार ब्लॉको में विभाजित किया गया है, जिसका विवरण निम्न है-1. ब्लॉक A (लाल रंग)* जिसका रूट लंका, सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, खोवामण्डी से रौजा तक कुल-779 सत्यापन किया गया है।
*2. ब्लॉक B (नीला रंग)* जिसका रूट लंका से सैनिक चौराहा, महराजगंज क्रासिंग से महराजगंज तक कुल-173 सत्यापन किया गया है।3. ब्लॉक C (हरा रंग)* जिसका रूट लंका से पुलिस ऑफिस, अफीम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्र बाजार से चित्तनाथ तक कुल 316 सत्यापन किया गया है। ये ई-रिक्शा लंका से विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आ सकते परन्तु विशेश्वरगंज से लंका की तरफ आ सकते हैं।4. ब्लॉक D (पीला रंग)* लंका से सांसद तिराहा, सिचाई विभाग, विकास भवन, पी०जी० कालेज चौराहा से आदर्श बाजार तक कुल 350 सत्यापन किया गया है।जनपद के नगर क्षेत्र में कुल अबतक 1618 ई-रिक्शा का सत्यापन व कोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।उक्त की जा रही व्यवस्था से न सिर्फ नगरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ इनके सत्यापन से पुलिस के पास इनकी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी जिससे भविष्य में किसी भी असहज स्थिति में इनकी पहचान तुरन्त की जा सकती है।नोटः‌ अपने रूट से अन्य रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा मरीज या रिजर्व ले जा रहे वाहनो को वाहन पर रिजर्व अथवा मरीज लिखना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button