जमीनी हकीकत में परखने के लिए चार सदस्यीय परियोजना टीम ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया
कक्षा एक और दो के छात्रों से भाषा व गणित तथा लाइब्रेरी के बारे में पूछा

गाजीपुर।समग्र बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओं को जमीनी हकीकत में परखने के लिए चार सदस्यीय परियोजना टीम ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह का औचक निरीक्षण किया।जहां विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई।कक्षा एक और दो के छात्रों से भाषा व गणित तथा लाइब्रेरी के बारे में पूछा।साथ ही साफ-सफाई को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।कहा कि जहां साफ-सफाई होती है वहीं सरस्वती का वास होता है।अधिकारियों ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के भी सवाल पूछे।विद्यालय में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को बेहतरीन ढंग से जांच-पड़ताल परियोजना टीम ने किया तो स्थिति संतोषजनक पाई गई।टीम द्वारा विद्यालय में अवस्थित विज्ञान लैब, पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास,आईसीटी लैब,लर्निंग बाय डूइंग लैब,मीना मंच,करियर कॉर्नर व निपुण कक्षा एक व दो के अतिरिक्त सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा व सराहा।विद्यालय में गठित विभिन्न क्लबों की गतिविधि को देखा।टीम ने विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए सराहना की।टीम सोमवार को भी शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं को परखेगी और अपना विस्तृत रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय को सौंपेंगे।इस मौके पर बीईओ राजीव यादव,प्रभांस कुमार, प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य,माया सिंह,रविंद्र मौर्य,राजेश भारती,राजीव सिंह,उपेंद्र कुमार,रजनी सिंह,अंजली,दुर्गाप्रसाद सिंह,दुर्गेश,अनामिका,पुष्पा, रानी,विजय मल्ल आदि मौजूद रहे।