महाराणा सांगा को “गद्दार” कहने के विरोध में सांसद का पूतला दहन कर खूब लतियाया
सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला के साथ जूलूस निकालते हैं जमकर नारेबाजी किया


गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा संगठन ने सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला के साथ जूलूस निकालते हैं जमकर नारेबाजी किया तथा पुतला फूंकते हुए खूब लतियाया।इसके उपरांत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक को उप जिलाधिकारी को सौंपा।जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान सनातनी योद्धा महाराणा सांगा को “गद्दार” कहने के विरोध में था।संगठन ने पत्रक में सांसद सुमन की टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि इस बयान से सनातन समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई है और यह टिप्पणी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है।संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराणा सांगा जैसे महान योद्धा का अपमान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का अपमान है,बल्कि यह समाज में तनाव और वैमनस्य को बढ़ावा देने का प्रयास है।इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की उच्चस्तरीय जांच और सांसद सुमन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह,तारकेश्वर सिंह सिंघम, सत्यजीत सिंह,आदित्य सिंह,गौरव सिंह,पुष्कर सिंह,मनीष सिंह,सत्यम सिंह,विशाल सिंह,मणि सिंह,मनीष सिंह,भवानी प्रताप सिंह,भोलू सिंह,अमन सिंह सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।संगठन ने इस घटना को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया और मांग की कि भविष्य में संसद में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।