गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चलें लाठी डंडे से मारपीट कर घायल किया
तीन लोगों को पहुंची चोटे एक जिला अस्पताल रेफर

मरदह गाजीपुर।थाना के पनसेरवा चट्टी पर को गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के युवक आपस मे भीड़ गए लाठी-डण्डे से जमकर मारपीट की मारपीट में एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए।घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पर कराया गया।लहुरापुर गांव निवासी अरविंद कुमार के घर से आज बारात जाने वाली थी उनके पुत्र देश दीपक,अपने रिश्तेदार जीजा संजय कुमार, चचेरे भाई विशाल कुमार के साथ पंनसेरवा चट्टी पर बाल कटवाने के लिए कार से गये थे। पनसेरवा चट्टी पर कार खड़ी करने को लेकर दूसरे पक्ष के युवको से वाद विवाद के बाद हुई मारपीट में देश दीपक,संजय विशाल में घायल हो गए। तीनो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर कराया गया ।गंभीर रूप से घायल विशाल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने आकाश यादव,शुभम यादव,पिन्टू यादव निवासी लहुरापुर सहित एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।सूचना पर सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।