ग़ाज़ीपुर

‌अभियुक्ता को दो अदद पीली धातु‌ के साथ गिरफ्तार किया गया

सोने का कंगन) व 4000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।शक्ति मोबाइल टीम थाना-कोतवाली द्वारा चोरी करने वाली 02 नफर अभियुक्ता को दो अदद पीली धातु (सोने का कंगन) व 4000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे आभियान के तहत दिनांक 30.01.2025 को थाना कोतवाली पुलिस की शक्ति मोबाइल टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तागण *1. मुस्कान पत्नी इस्लाम* निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष, *2.तमन्ना पुत्री कलाम* निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को जमानिया मोड़ थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया ।
विदित है कि दिनांक 30.01.2025 को शक्ति मोबाइल टीम थाना-कोतवाली को सूचना मिली कि जमानिया मोड़ पर आवेदक की भांजी सोनम सिंह पत्नी रोशन सिंह द्वारा बस पकडने जाते समय अभियुक्तागण द्वारा पर्स से रु0 4000/- एवं 02 अदद सोने का कंगन पीली धातु को चोरी किया गया, शोर मचाने व सूचना पर तत्काल शक्ति मोबाइल टीम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा मौके पर पहुँच कर 02 नकाब पोश अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से आवेदक की भांजी का चोरी किया गया 02 अदद पीली धातु (सोने का कंगन) व 4000/- रुपये बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 75/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभिय़ुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* मुस्कान पत्नी इस्लाम निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
*2.* तमन्ना पुत्री कलाम निवासी गोल गड्डा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी*
*1.* 02 अदद कंगन पीली धातु
*2.* चार हजार रुपये
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
*1.* थाना कोतवाली पुलिस की शक्ति मोबाइल टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button