सुनील बिन्द उर्फ झब्बू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
बीएनएस से सम्बन्धित दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 58/2025 धारा 115(2),191(2),191(3), 333, 352, 351(3), 324(4) बीएनएस से सम्बन्धित दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *16.02.2025* को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 58/2025 धारा 115(2),191(2),191(3), 333, 352, 351(3), 324(4) बीएनएस* से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सुनील बिन्द उर्फ झब्बू पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर 2. सुरेन्द्र बिन्द पुत्र घूराराम निवासीगण बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर को मीरनपुर सक्का तिराहा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
1. सुनील बिन्द उर्फ झब्बू पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर
2. सुरेन्द्र बिन्द पुत्र घूराराम निवासीगण बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय टीम थाना कोतवाली