राष्ट्रीय

‌अन्तर्राज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध हुए सपा विधायक रमाकान्त यादव

अन्तर्राज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध हुए सपा विधायक रमाकान्त यादव

आजमगढ़।राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो उ0प्र0, लखनऊ ने अभियुक्त रमाकान्त यादव विधायक सपा व इसके 15 सदस्यों को हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में (आई0 एस0-133/2025 अन्तर्राज्यीय गैंग) के रूप में सूचीबद्ध किया गया। बुधवार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज उम्र करीब 60 वर्ष द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को आई0एस0 (अन्तर्राज्यीय गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं0- आई0एस0 -133/2025 होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है- रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष, सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज उम्र 35 वर्ष, पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज उम्र 40 वर्ष, रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला उम्र 35 वर्ष, अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला उम्र 25 वर्ष, पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज उम्र 30 वर्ष, मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला उम्र 30 वर्ष, मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला उम्र 25 वर्ष, मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला उम्र 30 वर्ष, मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाई पुर थाना अहरौला उम्र 34 वर्ष, सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद उम्र 20 वर्ष, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला उम्र 55 वर्ष, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष, जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 50 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button