पूर्वांचल

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी रामबचन द्वारा ज़रूरतमन्दों को बांटा कम्बल व फल

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रामबचन यादव द्वारा ज़रूरतमन्दों को बाटा कम्बल व फल

वाराणसी।हरहुआ ब्लॉक अंतर्गत अटेसुआ ग्राम सभा में नेशनल इक्वल पार्टी के वरिष्ठ समाजसेवी धरती पुत्र व पूर्वांचल के गरीबो के मसीहा रामबचन यादव जी द्वारा गरीब असहाय व जरूरतमंदों को कम्बल व फल वितरित किया गया। साथ साथ रामबचन यादव जी ने कहा की मै चुनाव लड़ने या अपनी पार्टी के प्रचार के लिए मै यह कार्यक्रम नही कर रहा हु मै सुरु से हि समाजसेवी हु और हमेशा गरीबो की मदद करता रहता हु और करता रहूंगा इसमे मेरा कोई राजनितिक स्वार्थ नही है मै हमेशा अपने क्षेत्र के जनता जनार्दन के साथ खड़ा रहूंगा।कार्यक्रम मे शामिल फूलचंद राजभर गायक व समाजसेवी,मोहन यादव,अमरजीत फ़ौजी, सनी पटेल, विनोद कुमार यादव उर्फ़ रामदेव,राजदेव यादव, राधेश्याम मास्टर साहब,राजू पटेल,दशरथ राजभर,सोमारु उर्फ़ इदरीश,सद्दाम व छोटेलाल यादव शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button