बंदियों के लिए गर्म कपड़े,कम्बल,मिष्ठान्न एवं केक का वितरण भी किया गया
जेल में प्रभू ईशू के जीवन पर एक संक्षिप्त नाटक का मंचन
गाजीपुर।क्रिसमस डे के दूसरे दिन जिला कारागार गाजीपुर में लूर्द कान्वेन्ट स्कूल तथा कैथलिक चर्च के तत्वाधान में प्रभू ईशू के जीवन पर एक संक्षिप्त नाटक का मंचन कान्वेन्ट स्कूल के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए गर्म कपड़े,कम्बल,मिष्ठान्न एवं केक का वितरण भी किया गया।स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रभू ईशू के जन्म तथा उनके जीवन पर मंचन द्वारा प्रस्तुती सें उपस्थित लोगों को प्रभावित किया इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह ने आये हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।जेलर राकेश कुमार वर्मा ने स्कूल की छात्राओं तथा फादर एन्टनी,प्रिन्सिपल,सिस्टर एलफेन्सों तथा उनके साथ आए हुए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। डिप्टी जेलर राजेश कुमार ने अपने ब्याख्यान में स्वरचित कविता “वर्दी रे वर्दी तुने ये क्या किया” प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में डिप्टी जेलर राजेश कुमार,रवीन्द्र सिंह,सुखवती देवी शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,अभय मौर्य के अलावा सिस्टर लीनस,सुनीता,फादर अजय,प्रदीपा,प्रीती,माधुरी आदि उपस्थित रहें।