घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी मची हड़कंप
मोटरसाइकिल पर कपड़े रखकर घूम-घूम कर गांव-गांव में बेचा करता था
बिरनो गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़सर गांव से एक कपड़ा विक्रेता घर के अंदर से मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। पीड़ित के द्वारा काफी खोज दिन की गई लेकिन मोटरसाइकिल कहीं भी नहीं मिला।थक हारकर पीड़ित ने बिरनो थानाध्यक्ष को मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार दीप सिंह पुत्र स्वर्गीय मेघ सिंह निवासी ज्ञानपुरा दामोदरपुर जिला इटावा जो भड़सर गांव निवासी कमलेश गोड़ के घर पर किराए पर लिया है।वही पर रह कर मोटरसाइकिल पर कपड़े रखकर घूम-घूम कर गांव-गांव में बेचा करता है।बीती रात गाड़ी खड़ा कर खाना खाकर सो गया सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोज बिन करने के बाद गाड़ी नहीं मिली। पीड़ित के द्वारा थानाध्यक्ष को मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दे दी गई।जिले का शायद ही ऐसा कोई कोना है, जहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जाता हो। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन हर रोज मोटरसाइकिल चोरी की एक घटना होती है। जिले में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस न तो चोरी की वारदातों को कम कर पा रही है और न ही चोरी के बाद उनकी बरामदगी। मोटरसाइकिल चोरी को ‘छोटा’ अपराध मानने वाली पुलिस के ढीले रवैये से चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं । वही इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा बताए गया कि मामले की जानकारी नहीं है ।अगर इस तरह का मामला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।