बिजली कटौती और लो वोल्टेज से जनता परेशान,संविदा कर्मचारियों की मेहनत भी नहीं ला पा रही है रंग
बिजली कटौती और लो वोल्टेज से जनता परेशान,संविदा कर्मचारियों की मेहनत भी नहीं ला पा रही है रंग
गाजीपुर।नंदगंज आसपास के लोग जहां एक तरफ बिजली कटौती से परेशान है वही आज बुधवार को 1:28 पर 33 हजार का तार बस कैफे हाईवे के पास टूट जाने के कारण नंदगंज और आस पास के लोगों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। आए दिन हो रहे हैं बिजली फाल्ट के वजह से लोगों को बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है ।
संविदा कर्मचारियों को फाल्ट की सूचना मिलने पर संविदा कर्मी फॉल्ट खोजना शुरू किए फॉल्ट खोजते खोजते संविदा कर्मचारी सादात तक गए साथ में नंदगंज पावर हाउस के जेई पंकज रावत,सरकारी कर्मचारी सलाउद्दीन,महेंद्र,और बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी इरफान, मन्नू, लक्ष्मी नारायण पटेल, शाहरुख,श्याम नारायण संदीप भी मौजूद थे ।
विद्युत कर्मचारी की लगातार मेहनत के बाद आज नंदगंज पावर हाउस से जुटे गांव के लोगों को और नंदगंज नगर के लोगों को आज 7 बजे शाम में बिजली मिल पाई।बिजली न रहने के कारण आसपास के लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा बीमार बच्चे बूढ़े सब बरसात की उमस भरी गर्मी से परेशान दिखे।यहां के लोगों ने बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इन्ही कर्मचारियों से लोगों को बिजली मिल पा रही है।