स्व.नीलू सिंह नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन छःमैच खेले गए
स्व.नीलू सिंह नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन छःमैच खेले गए

कासीमाबाद गाजीपुर।स्थानीय खेल मैदान में चल रहे स्व. नीलू सिंह नाईट सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन छःमैच खेले गए।पहला मैच अलावलपुर और गाजीपुर हिन्द के बीच खेला गया।जिसमें गाजीपुर हिन्द ने 8 विकेट से मैच जीतकर अगले राउण्डु में प्रवेश किया।दूसरा मैच बक्सर (बिहार)और गाजीपुर टाइटन के बीच खेला गया।जिसमें गाजीपुर टाइटन ने 9 विकेट से मैच जीतकर दूसरे राउण्ड प्रवेश किया।तीसरा मैच बेल्थरारोड बलिया व आजमगढ़ के बीच खेला गया।जिसमें आजमगढ़ 25 रन से जीत कर दूसरे राउण्डु में प्रवेश किया।चौथा मैच दूसरे राउंड में गाजीपुर हिन्द और आजमगढ़ के बीच खेला गया।जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबले में गाजीपुर हिन्द ने 4 विकेट से जीतकर तीसरे राउण्डु में प्रवेश किया।पाँचवा मैच दूसरे राउण्डू का गाजीपुर टाइटन और कासीमाबाद सुपर किग्स के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर टाइटन ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके अगले राउण्डु में प्रवेश किया। अंतिम मुकाबला तीसरे राउण्डू का पहला गाजीपुर हिन्दू और गाज़ीपुर टाइटन के बीच खेला गया, जिसमें गाजीपुर हिन्द ने 4 विकेट से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।इस मौके पर मुख्य रूप से अमित सिंह निर्वतमान जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी गाजीपुर, अजय सिंह,राजन सिंह,धर्मवीर सिंह,अभिषेक सिंह भोलू, राजेश सिंह,अभिजीत सिंह,लल्लन यादव,गोलू सिंह,आनन्द यादव,अरविन्द जायसवाल,तेजबहादुर कुशवाहा,अखिलेश, अंकुर, अंकित, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।स्कोरर की भूमिका में सनी सिंह और गोलू यादव और कंमेंट्री की जिम्मेदारी विशाल सिंह ने निभाई।