ग़ाज़ीपुर

किसी भी स्थिति में किसान संगठन से जुड़िए और भ्रष्टाचार के सवाल पर लड़ने का काम करिए:राजेंद्र यादव

किसान सभा के सभी नेता आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर संघर्ष करेंगे

मरदह गाजीपुर।उत्तर प्रदेश किसान सभा ब्लॉक कमेटी द्वारा रानीपुर गांव में बैठक की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश के अंदर 380 दिन दिल्ली की सरहदों पर लगभग 400 किसान संगठनों ने धरना के माध्यम से पिछली मोदी सरकार को घटना टिका दिया सरकार को मजबूर होकर कि तीन कृषि बिल वापस लेना पड़ा आज किसी की भी सरकार हो किसान एजेंट पर है किसान की आवाज देश की सबसे बड़े पंचायत लोकसभा और राज्यसभा में हो रही है लेकिन गांव में किसने की सरकारी कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर लूट हो रही है बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है।ऐसी स्थिति में किसान संगठन से जुड़िए और भ्रष्टाचार के सवाल पर लड़ने का काम करिए जिसमें किसान सभा के सभी नेता आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर संघर्ष करेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि किसान सभा स्वामी सहजानंद सरस्वती के बताए हुए रास्ते पर चलने का काम कर रही है 1 सितंबर को देश के अंदर मांग दिवस के रूप में किसान सभा मांग करती है कि हर स्त्री पुरुष जिसके 60 वर्ष उम्र हो गई है उसको 10000 पेंशन सरकार की गारंटी होनी चाहिए और प्रदेश की सरकार द्वारा बिजली की अनियमित और जर्जर तार लो वोल्टेज अधिकांश लोगों का कंप्यूटर की गड़बड़ी से किसान सम्मन निधि का न मिलाना थाना तहसील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है किसान सभा से जुड़ने का काम करिए सदस्यता शुल्क ₹15 वार्षिक जमा करके ग्राम कमेटी का निर्माण करिए और संघर्ष का रास्ता अपनाइए तब जाकर आपकी भलाई होगी संघर्ष की कड़ी में जखनियां तहसील में भ्रष्टाचार के सवाल पर 24 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले आंदोलन में बड़े पैमाने पर चलने की अपील की 24 सितंबर को जयराम सिंह की पुण्यतिथि में भी पूरे ब्लॉक के साथियों को जाने का आवाहन किया आगामी 1 नवंबर से 25 नवंबर तक जनपद में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर 26 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में चलने की अपील की।बैठक में शशिकांत सिंह,सतीराम यादव,जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,उपाध्यक्ष राजदेव यादव राम,घुरा यादव,राम बच्चन,नेपाल यादव,राजीव कुमार सिंह,दीना सिंह,चतुरी, सुरेश राय,अंगद यादव,पंकज यादव,कैलाश यादव,देवनाथ यादव मौजूद रहे।अंत में देश के जाने-माने वामपंथी नेता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव रहे का सीताराम के ऐचुरी का विगत दिनों निधन के उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर साथी को याद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button