भाजपा की नकारात्मक राजनीति को खत्म करने के लिए कमर कसें पीडीए साथी:आशुतोष सिन्हा एमएलसी
नकारात्मक राजनीति की हार हुई है और जनता के मुद्दों की जीत हुई

मरदह गाजीपुर।पीडीए मोर्चा के तत्वावधान में जन चौपाल का आयोजन।समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा सोमवार को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बरेन्दा गांव के राजभर बस्ती में पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए।2027 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं सहित पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) की रणनीति के कामयाबी पर चर्चा करते हुए सभी लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया।पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पूरे मनोयोग से लगकर पार्टी के एजेंडे को लेकर गांव-गांव गली-गली में जाकर लोगों की बीच चर्चा करें।जिससे हमारा मिशन सफल हो,किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही रीढ़ होते हैं हम सभी के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है।हमें जनता के मुद्दे को उठाने की आवश्यकता है।इससे भाजपा की नकारात्मक राजनीति खत्म हो जाएगी।बीते चुनावों में नकारात्मक राजनीति की हार हुई है और जनता के मुद्दों की जीत हुई है।सपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के मुद्दों को उठाएं और हम मुखर होकर ऐसा करते रहें।आगे कहां कि प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है चारों ओर लोग दहशत में हैं,लूट हत्या दुष्कर्म सहित अपराध में बढ़ोतरी हो रही भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।उसके बाद भी गरीब जनता का अरबों रूपया कुंभ मेले में पानी की तरह बहाया जा रहा है।कुंभ मेले में व्यवस्थाएं कम लेकिन भाजपा सरकार अपना होर्डिंग पोस्टर लगाकर प्रचार कर रही है जिससे करोड़ों लोगों को ठेस पहुंच रहा है।इस मौके पर
संत प्रसाद राजभर पूर्व प्रधान, राजभर,देवनारायण यादव, पप्पू श्रीवास्तव,प्रमोद यादव,चंचल पहलवान,राधे राजभर, अवधेश कुमार,शिव प्रसन्न यादव,रामनारायण यादव,राजीव यादव राजू,विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव,राम प्रकाश यादव,आदि मौजूद रहे।