ग़ाज़ीपुर

जनपद में विश्वकर्मा पूजा उत्सव की तैयारियां जोरों पर

जनपद में विश्वकर्मा पूजा उत्सव की तैयारियां जोरों पर

गाजीपुर।जनपद में विश्वकर्मा पूजा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं।त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अलग-अलग तबके के लोग अपने-अपने तरीके से विश्वकर्मा पूजा मनाने की तैयारी कर रहे हैं।विश्वकर्मा पूजा के नजदीक आते ही मूर्तिकार बाबा विश्वकर्मा की खूबसूरत मूर्तियां बनाने में जुट गए हैं।त्योहार के नजदीक आने के साथ ही मूर्ति कारीगरों के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के लोग जो साफ सफाई रंगाई-पुताई में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।इस बीच मरदह हनुमान मंदिर के पास असावर गांव के निवासी शिल्पालय ने विश्वकर्मा पूजा के लिए खास तौर‌‌ से आर्डर पर एकमात्र मूर्तियां बनाने में जुटा हुआ है।कलाकार जो फिलहाल ग्राहकों का इंतजार कर रहा हैं,अपनी विश्वकर्मा मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं,ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर मूर्ति उत्सव के समय तक तैयार हो जाए।यह त्योहार आने वाले मंगलवार को मनाया जाएगा।इस संबंध में कलाकार जयनाथ राजभर ने बताया कि हम अपने दो पुत्रों अभिनंदन राजभर व तेज बहादुर राजभर के साथ मिलकर मरदह में तीन वर्षों से अनेक मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन मंहगाई की मार ने हम लोगों की कमर तोड़ दी जहां कुछ वर्षों पहले दर्जनों बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति बनती इस बार मात्र एक मूर्ति का आर्डर आया है जिसकी अनुमानित कीमत 3500 सौ से 4000 हजार रूपए मानी जा रही।लेकिन वह भी मात्र लागत ही होगी।और कुछ और मूर्तियां बनती है शायद कुछ मजदूरी निकल जाती,फिर भी आगे आने वाले त्यौहार में उम्मीद दिखाई दे रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button