मरदह पुलिस के सामने प्रतिदिन घंटों सड़क जाम फिर कोई सूध नहीं
पुलिस सिर्फ दिखाती है वर्दी का रौब लेकिन कोई ठोस पहल नहीं

मरदह गाजीपुर।स्थानीय बस स्टैंड से थाना रोड होते हुए नोनरा की तरफ जाने वाले मार्ग की पटरी पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और बेतरतीब गाड़ियों के खड़ा करने के कारण सड़क संकरी हो गई है।जिससे रोजाना लोग जाम जैसे हालात से दो-चार होते हैं।हालांकि अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर पुलिस ने दुकानदारों से अतिक्रमण खाली करा लेने की हिदायत दी थी।लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है,जिससे लोग जाम के झाम से जूझते देखे जा रहे हैं।स्थानीय बस स्टैंड के डॉ अम्बेडकर प्रतिमा के पास से बाजार की ओर जाने वाली मार्ग की काफी दयनीय स्थिति है, सड़क के दोनों हिस्सों पर भारी मात्रा में अतिक्रमण किया जा चुका है।यहां सामानों की खरीदारी के लिए तहसील क्षेत्र सहित सैकड़ों गांवों के दूर-दूर से लोगों की आवाजाही होती है।बस स्टैंड के मुख्य मार्ग चौक से,ब्लॉक, अस्पताल, विद्यालय,कालेज,थाना मार्ग पर रोजाना जाम जैसे हालात रहते हैं।जिससे घंटों गाड़ियां रेंगती रहती है।यहां तक कि पैदल चलने वाले लोग भी हलकान रहते हैं।साथ ही साथ फ्लाईओवर के दोनों तरफ बने सर्विस लेन मार्ग पर भी अतिक्रमण कर रखा गया।स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने कई बार दुकानदारों से सड़क से अतिक्रमण खाली कर लेने की हिदायत दी थी।सख्ती से सड़क पर अतिक्रमण जमाए दुकानदारों में कुछ समय के लिए खलबली मच गई थी।दुकानदारों ने अपना कब्जा खाली तो किया।लेकिन अगले दिन ही स्थिति ज्यों की त्यों हो गई।देखा जाए तो बाजार की चौड़ी प्रमुख सड़कों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है।जबकि ग्राहक भी अपनी गाड़ियां कहीं भी खड़ा कर देते हैं।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह कहां कि बाजार के प्रमुख सड़कों पर गलत तरीके से किए गए अतिक्रमण की बार-बार शिकायत मिल रही है।समस्या को देखते हुए पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा।जिससे समस्या से निजात मिल सके।