ग़ाज़ीपुर
शोध छात्र शिवम,सत्यम,मोहित,सैकत ने अपने अनुभव को कुँवर इण्टर कॉलेज नरवर में साझा किया
श्री ब्रहम जी शिक्षा एवं समाज कल्याण सम्मति द्वारा संचालित कुँवर इण्टर कॉलेज नरवर के प्रांगण में भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान कार्यक्रम सम्पन्न
गाजीपुर।श्री ब्रहम जी शिक्षा एवं समाज कल्याण सम्मति द्वारा संचालित कुँवर इण्टर कॉलेज नरवर के प्रांगण में, भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के शोध छात्र शिवम,सत्यम,मोहित एवं सैकत द्वारा अपने शोध विषय एवं भौतिकी के अन्य दूसरे प्रकरण /घटना के वैज्ञानिक पहलुओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में प्रकाश के विवर्तन, अपवर्तन,पूर्ण आंतरिक परावर्तन एवं अन्य पहलुओं पर छात्रों के बीच चर्चा की गई एवं प्रयोग द्वारा दैनिक जीवन में घटने वाली प्रकाशिकी घटनाओं से अवगत कराया गया।यह कार्यक्रम एसपीआईई और ओपीटीआईसीए द्वारा प्रायोजित एवं पोषित था।कार्यक्रम के मुख्य सचेतक प्रो.राकेश कुमार सिंह सहित अंगद,जयप्रकाश,निरंजन,बब्बन,अजय उपस्थित थे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने आये हुए शोध छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।