ग़ाज़ीपुर
योग प्रतियोगिता में पुरुष/ महिला वर्ग में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान
योग प्रतियोगिता में पुरुष/ महिला वर्ग में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान

गाजीपुर।रविवार को पुलिस की,वाराणसी जोन की 29 वीं अन्तर्जनपदीय भारोत्तोलन क्लस्टर (महिला/पुरूष) जिसमें भारोत्तोलन,पावर लिफ्टिंग व योग प्रतियोगिता 2024 जो नेहरू स्टेडियम,गोराबाजार में 05.07.2024 से 07.07.2024 तक आयोजित हुई थी का समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ओमप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।योग प्रतियोगिता में पुरुष/ महिला वर्ग में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान व जनपद सोनभद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वेटलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद भदोही ने प्रथम स्थान व महिला वर्ग में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में जनपद भदोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।