ग़ाज़ीपुर

असहायों के सहारा बने लोगों ने दिखाया दिलचस्प दरियादिली,दिव्यांगता भी आस्था पर भारी

पचास हजार लोगों ने चौथे सोमवार को महाहर धाम में किया जलाभिषेक

गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के‌ पौराणिक सिद्धपीठ वाले शिव मंदिर में सोमवार की देर शाम तक लगभग पचास हजार लोगों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करके सुख शांति समृद्धि हेतु कामना किया।असहायों के सहारा बने लोगों ने दिखाया दिलचस्प दरियादिली,दिव्यांगता भी आस्था पर भारी पड़ी।
यूसूफपुर मोहम्मदाबाद निवासी दीपक गुप्ता जो दोनों पैरों से दिव्यांग होते हुए भी सन 2005 से अपने सहयोगियों के साथ लगातार जलाभिषेक करते आ रहे हैं। गाजीपुर शहर निवासी एक पैर दिव्यांग अनील यादव महाहर धाम के महिमा से प्रभावित होकर तीसरे साल जलाभिषेक को पहुंचें।जमालपुर बिरनो निवासी राहुल दास कंधे पर गागर में गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा के तहत दूसरे साल जलाभिषेक किया।कटैला गाजीपुर निवासी बिट्टू गुप्ता कक्षा दस उत्तीर्ण करने के उपरांत मन्नत पूरा होने पर दंडवत जलाभिषेक करने शिव मंदिर पहुंचे।
जखनियां निवासी अभिषेक चौहान बोले बाबा के भक्ति में लीन शिव शंकर के वेषभूषा में जलाभिषेक किया जो दर्शनार्थियों के लिए काफी दर्शनीय बोलबंम रहा।इसके अलावा भी दर्जनों दिव्यांग,किन्नर,बुजुर्ग महिला पुरूषों ने भोलेबाबा को जलाभिषेक करके अपनी मुराद पूरी की कामना किया।शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ा रहा कांवरियों का हुजूम,श्रद्धालुओं में उत्साह,चौथे सोमवार देर रात तक हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे शिव मंदिर,कांवड़ में जल लेकर नारे लगाते पहुंचा कांवड़ियों का जत्था सावन के चौथे सोमवार को देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम से ही कांवरियों का जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।प्रति दिन लोग शिव मंदिरों में दर्शन पूजन कर धन्य हो रहे हैं।
filter: 

 

filter: 
सोमवार को महाहर धाम शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।इस माह के प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त भोले का जलाभिषेक करते है।इसी क्रम में सावन के चौथे सोमवार को भोले भंडारी का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की दोपहर बाद से क्षेत्र के‌ प्रतिष्ठित शिव मंदिर महाहर धाम पर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के कांवरियों के आने का क्रम शुरू हो गया।जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे वैसे कांवरियों की संख्या भी बढ़ती गई।गंगा घाट से कांवर में जल भरकर नंगे पाव पदयात्रा करते हुए जिला मुख्यालय से करीब 28 किलो मीटर दूर महाहर धाम के लिए रवाना हुए।इस दौरान शिव के भक्त बोल- बम, हर-हर महादेव, बाबा नगरिया दूर है,जाना जरूर आदि का जयघोष कर रहे हैं।इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ चोब सिंह,नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक देवेन्द्र यादव,ओम प्रकाश यादव सहित भारी संख्या पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button