
गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के द्वारा सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारीगण के साथ अपराध गोष्ठी की गई।महोदय द्वारा अपराध संगोष्ठी में, क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। टॉप टेन,गुंडा,माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सभी को निर्देशित किया गया तथा महोदय द्वारा महिला संबंधित अपराधों के रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण मौजूद थे।