कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर कसा तंज
कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर कसा तंज

गाजीपुर।एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने मरदह क्षेत्र के दीवान पट्टी महेगवा गांव के कामेश्वर चौहान के माता सुषमा देवी के निधन के उपरांत उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त किया। वही परिवार के लोगों से मिलकर उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है वही प्रदेश व केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है जहां पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार तत्पर है।वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर तंज करते हुए कहा कि अफजाल अंसारी को न्यायालय पर भरोसा करना चाहिए। सांसद अफजाल अंसारी को मीडिया के सामने इस तरह का अनर्गल बयान नहीं देना चाहिए इस तरह के बयान से कुछ होने वाला नहीं है वही नजूल भूमि के बारे में कहा कि लोकसभा की कमेटी के सदस्यों के द्वारा जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान होगा।इस मौके पर दिनेश चौहान प्रधान,हरिलाल चौहान,भोला चौहान पूर्व प्रधान, बृजेश सिंह,गुड्डू राम,शिवकुमार चौहान,सुनील राजभर,योगेंद्र शर्मा,सिंहासन चौरसिया,विनोद चौहान,हरिहर चौहान चंद्रजीत चौहान,धनंजय प्रधान,रामाश्रय चौहान,अनिल सिंह, रविंद्र चौहान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।