जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर महाहर धाम में तैयारी तेज
सावन मास की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने कसा कमर
मरदह।सावन पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।इसके तहत विभिन्न शिवालयों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।इसी क्रम में हजारों आस्थावानों की आस्था के प्रतीक क्षेत्र के महाहर धाम में भी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं।सावन माह पर महाहर धाम में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है।जनपद के अलावा गैर जनपदों के शिवभक्त भी महादेव के दर पर मत्था टेकने आते हैं। 22 जुलाई को पहला सोमवार सहित पांच सोमवार को श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा।जिसके मद्देनजर शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियों को लेकर चांक चौबंद व्यवस्था में जुटे हुए हैं।मंदिर परिसर की चारों तरफ रंगाई-पुताई पूरी हो चुकी है।परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था अंतिम दौर में चल रही है।पूरे प्रांगण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरेकेटिंड का कार्य तेजी से किया जा रहा है।समिति के अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह ने बताया कि आगामी सावन माह के दौरान मंदिर समिति जिला प्रशासन के सहयोग से अपने सभी प्रकार के रूकावटों को दुरुस्त करने के लिए रूप रेखा तैयार कर चुकी हैं जिसमें साफ सफाई,रंगाई-पुताई,बैरेकेटिंड, मेला,पेयजल,शौचालय,सहित कई बिंदुओं रूप रेखा तैयार कर कार्य किए जा रहे। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के दिए निर्देश के अनुसार बरही से महाहर धाम,मरदह से महाहर धाम, कासीमाबाद से महाहर सहित मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों को गढ्ढा मुक्त कि प्रक्रिया प्रगति पर है।इसी क्रम में बिजली निगम द्वारा आने-जाने वाले मार्ग पर जर्जर,लूज बिजली तार पोल को दुरुस्त किया जा रहा है।साथ ही साथ वाहनों के पार्किंग के कईं जगहों को चिन्हित किया जा चुका है।