भारतीय स्टेट बैंक का महीनो से बंद चल रहे एटीएम से ग्राहक परेशान
भारतीय स्टेट बैंक का महीनो से बंद चल रहे एटीएम से ग्राहक परेशान
नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज स्टेशन चौराहे के पास भारतीय स्टेट बैंक के बगल में लगा एटीएम कई महीनो से बंद चल रहा है जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शनिवार को संवाददाता ने सुबह जाकर देखा तो एटीएम का शटर तो खुला हुआ था पर एटीएम मशीन और उस मे लगी प्रिंटिग मशीन काम नहीं कर रही थी।ग्राहकों से बात करने पर पता चला कि भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम जो बैंक के पास स्थित है वह आए दिन काम नहीं करता है और प्रिंटिंग मशीन भी काम नहीं करती है जिस से दूर से आने वाले ग्राहकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।इस इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विनय यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन खराब है और नई एटीएम मशीन जल्द ही आने वाली हैं परंतु उसमे लगी प्रिंटिग मशीन काम कर रही है।शाखा प्रबंधक ने बताया कि अभी उन्हें आए हुए एक माह हुआ है जो भी बैंक के ग्राहकों को परेशानियां हो रही है वह नहीं होने दी जाएगी।