नंदगंज थाना परिसर और सरकारी अस्पताल में किया गया वृक्षारोपण
जिंदगी के हर एक मौके पर लगाना चाहिए एक पेड़: गौरव प्रताप सिंह

नंदगंज गाजीपुर।भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी की 104 वीं जयंती पर स्थानीय मौनी बाबा शाखा के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्य आयोजित किया गया।जिसमें नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार एवं नंदगंज थाना परिसर में सीओ भुड़कुडा विनीता पहल के कर कमलों से आम व अशोक का पौधा लगाया गया। शाखा के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ.सूरज प्रकाश जी की जयंती सेवा पखवाड़ा भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस 10 जुलाई तक मनाया जाएगा। भारत विकास परिषद सदैव दूसरों की सहायता के लिए आगे भी हमेशा तत्पर रहेगा।गौरव प्रताप सिंह ने आगे कहा कि लोगों को अपने जिंदगी के हर एक मौके पर एक पेड़ लगाना चाहिए ताकि अच्छा पर्यावरण बना रहे इस मौके पर अमित नारायण सिंह, राजेश सोनी, विकास सिंह, डॉ. दुर्गेश सिंह, मुकेश लाल, कन्हैया वर्मा, आदित्य सिंह,अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ राय आदि उपस्थित लोग उपस्थित थे।