सुभाष इंटर कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है:डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय
भावी पीढ़ी को ज्ञान,मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ पोषित किया है


गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के सुभाष इण्टर कॉलेज घरिंहा में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ।कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत स्वर्ण जयंती समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि कॉलेज का यह स्वर्ण जयंती वर्ष उसकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.जो शिक्षा क्षेत्र में उसके महान मिशन के प्रति अपनी स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।पिछले पांच दशकों में, सुभाष इंटर कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।इसने भावी पीढ़ी को ज्ञान,मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ पोषित किया है।समग्र विकास,रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेज का समर्पण अनुकरणीय है।जैसे-जैसे कॉलेज विकास के अपने अगले चरण की ओर बढ़ रहा है.मैं निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।सुभाष इंटर कॉलेज अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखे और ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ बना रहे,जिससे अनगिनत युवा शिक्षार्थियों का भविष्य संवरे।मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में इस विद्यालय से नेता सुभाषचंद्र बोस जैसे ऐसे सपूतों को तैयार करें सुभाष चंद्र बोस की स्मृतियां व उनके शौर्य उनमें दिखाई दे।भाजपा शिवसेना महायुति सब लोग मिलकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे हैं।जो कटेगा वह बटेगा का मतलब है कि सभी लोग मिलजुल कर रहे।एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।
इस मौके पर प्रोफेसर आर.के.सिन्हा,प्रोफेसर प्रभाशंकर शुक्ला,प्रोफेसर प्रमेन्द्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पाण्डेय,प्रबंधक कलावती सिंह,प्रधानाचार्य उदयनरायण सिंह,प्रधान आशा सिंह,जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,अनुराग सिंह,डॉ सानंद सिंह,पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव,डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह,चन्द्रभान सिंह,सर्वानंद सिहं,सुधांशू सिंह,विशाल सिहं, अभिषेक सिंह,धनंजय चौबे,शिवकुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह, शशीप्रकाश सिहं,रविप्रताप सिंह,सीताराम यादव,आशीष सिंह,अंशू सिंह,राकेश त्रिपाठी,कृष्णबिहारी राय,
संकठा प्रसाद,वैभव सिंह,सर्वानंद सिहं आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति व संचालन वकील हाईकोर्ट पवन कुमार सिंह ने किया।