प्रशासन के आदेश के बाद भी नहीं मान रहे हैं भारी वाहन वाले
प्रशासन के आदेश के बाद भी नहीं मान रहे हैं भारी वाहन वाले

जाम कि परेशानी से निजात मिलने का नाम नहीं ले रहा है गली में रहने वाले लोगो को
नंदगंज गाजीपुर। थानाध्यक्ष के सख्त निर्देश के बावजूद भी बाजार की संकरी पारस गली में भारी वाहन, मानक के विपरीत ऊंची ट्रालियों वाले धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इन वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेड्स भी नहीं खड़े किए हैं। पारस गली में भारी वाहनों के प्रवेश से मुहल्ले में ट्रैफिक जाम हो रहा है। लोगों को दो पहिया वाहन, टोटो, कार आदि से निकलने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बाजार के मुख्य मार्ग की बजाय इस गली से सीमेंट और चीनी लदे भारी वाहन प्रवेश कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा बार बार अल्टीमेटम के बावजूद पारस गली में दिन रात ट्रक, वह अन्य वाहन के साथ पिकअप जैसे लोडिंग वाहन भी दौड़ रहे हैं। मंगलवार की शाम सीमेंट लदा एक ट्रक नियमों को धता बताकर बिजली के तारों को तोड़ता हुआ पारस गली में प्रवेश कर गया। इस वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। काफी देर तक लोग परेशान होते रहे। इस गली में दिन भर होती है वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग। मुख्य सड़क पर भारी वाहन खड़े कर उनसे दुकानदार दिनभर अनलोडिंग कराते हैं। इन ट्रकों में सीमेंट व चीनी की बोरियां खाली की जाती हैं। इससे सड़क पर जाम लगता है। इसके अलावा बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहनों को जहां जगह मिलती है वहीं खड़ा कर शॉपिंग करने चले जाते हैं। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल रुट डायवर्जन की कराने मांग की है। ताकि उस गली में रहने वाले लोगों को और आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े।