राष्ट्रीय
ग्राम प्रधान बिजौरा शिवबालक की छोटी बहन आंचल ने नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया “मान”
सफलता पाने के लक्ष्य निर्धारित होना जरूरी है:आंचल यादव
ग्राम प्रधान बिजौरा शिवबालक की चचेरी बहन आंचल ने
नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया “मान”
सफलता पाने के लक्ष्य निर्धारित होना जरूरी है:आंचल यादव
आंचल ने 720 में 697 अंक लाकर आल इंडिया रैंक 2391 (कैटेगरी रैंक 820 ओबीसी) प्रतिशत 96.80 प्राप्त किया
गाजीपुर।भारत में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में मरदह ब्लाक के बिजौरा ग्राम पंचायत की आंचल यादव ने 720 में 697 अंक लाकर आल इंडिया रैंक 2391 (कैटेगरी रैंक ओबीसी 820) प्रतिशत 96.80 प्राप्त किया।परीक्षा परिणाम की सूचना पैतृक गांव पहुंचते ही घर व गांव में जश्न का माहौल हो गया।आंचल यादव के परिवारजनों सहित सगे संबंधियों तथा इष्ट मित्रों नें जहां बधाइयां दी।वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान शिवबालक सिंह यादव के नेतृत्व में गांव के लोगों ने आंचल यादव का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन कर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।आंचल के पिता जयराम यादव पेशे शिक्षक जो फतेहपुर गर्ल इण्टर कॉलेज प्रभारी प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ मऊ के जिलाध्यक्ष भी है।माता सुशीला देवी गृहणी,तथा छोटा भाई आयुष यादव पढ़ाई कर रहा है।आंचल ने हाईस्कूल की परीक्षा एम एम डी पब्लिक स्कूल बेल्थरा रोड 95.06 प्रतिशत व इण्टर मिडिएट सबमिन स्कूल मऊ से 97.04 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया।आंचल यादव ने कहा कि सफलता किसी अभाव की मोहताज नहीं नहीं होती।कड़ी मेहनत लगन और निश्चित प्रयासों से इसे पाया जा सकता है।इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में सपा के वरिष्ठ रामबचन सिंह यादव,ग्राम शिवबालक यादव,शिशिर सिंह, रामकरन यादव,अवधेश यादव,निर्मल यादव,चन्द्रशेखर यादव, स्वामीनाथ सिंह,शिवप्रकाश सिंह,शिवजन्म राजभर पूर्व प्रधान,विश्वनाथ यादव,महेन्द्र यादव,प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।