पूर्वांचल

यूनिनीमीटी प्रीवीलेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रचा इतिहास

आज मैं आप सभी को एक ऐसी कंपनी से परिचित कराना चाहता हूँ 

वाराणसी।यूनिनीमीटी प्रीवीलेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रचा इतिहास,आज मैं आप सभी को एक ऐसी कंपनी से परिचित कराना चाहता हूँ।जिस कंपनी का नाम है UNINIMITY PREVELENCE PVT LTD यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस करती है।यह कंपनी को मार्केट में 2 वर्ष पूरे हो चुके है पर इसको चलाने वाले अच्छे एक्सपीरिएंस वाले खिलाड़ी है,जिनके पास 8 से 10 वर्ष का डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का अनुभव है !जिस वजह से आज UNINIMITY PREVELENCE कंपनी 2 वर्ष के भीतर परचम लहरा रही है एक बेहतर टर्नओवर के साथ !हज़ारों लोगो की ज़िंदगी बदलने का काम किया है साथ ही साथ कई ऐसे चेहरे बनाये जिनकी कमाई महीनों की लाखों रुपये में हो गई !जिनके CEO अजीत यादव ने बताया है की,आज यह कंपनी अग्रसर के पथ पर है !यह कंपनी का दावा है कि अगले वर्ष 2025 तक 100 नये बीडीएम चेहरे बना कर ग्लोबल स्केल में नाम दर्ज करनी है।

 

और यह विश्वास है कि सैकड़ों के तादात में अचीवर बनने के लिए तैयार है !!

बने हुए नये अचीवर को यह कंपनी थाईलैण्ड जैसे विदेश यात्रा भी करवाने वाली है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button