ग़ाज़ीपुर

हर रोज‌ हजारों लोगों से ठहाके लगवा रहे बिहार के:नागेश्वर दास

‌नागेश्वर दास-ठहाके लगवाकर अवसाद भगा रहा भारत का इंडियन लाफिंग बुद्धा

गाजीपुर।हर रोज‌ हजारों लोगों से ठहाके लगवा रहे बिहार के:नागेश्वर दास-ठहाके लगवाकर अवसाद भगा रहा भारत का इंडियन लाफिंग बुद्धा।सिवान का इंडियन लाफिंग बुद्धा उर्फ नागेश्वर दास पूरे भारतवर्ष के गांव शहर में ठहाके लगवाकर लोगों के अवसाद को भगा रहा है।उसी क्रम में कुंवर इण्टर कॉलेज नरवर मरदह गाजीपुर के परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला के तहत हजारों छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को इंडियन लाफिंग बुद्धा कहने वाले नागेश्वर दास जमकर हंसाकर ठहाका लगवाएं हैं।ठहाके लगाने के भी अलग-अलग प्रकार हैं।नागेश्वर दास कहते हैं कि ठहाका लगाकर हंसने से इंसान मानसिक,शारीरिक,सांस्कृतिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ हो सकता है।टेंशन कम होगी तो लोग शुगर,बीपी व अवसाद जैसे बीमारियों में बच सकते हैं।आगे कहा योग आसन,प्राणायाम,सुबह की सैर करने के बाद भी आपके अंदर अर्थात मन-मस्तिष्क में कुछ न कुछ चलता रहता है।ऐसे में ठहाका मारकर हंसने से सभी तरह के अवसाद जड़ से खत्म हो जाते हैं।हंसने की आदत डाल ली तो आपके अंदर का हलचल खत्म होने लगता है। आपका मन शांत व पवित्र हो जाता है।मन की शुद्धता से तन भी स्वस्थ होने लगता है।वैसे भी हमारे पुरखों का कहना है की हंसता हुआ घर ही बसता है।इसी कहावत को अपनी दिनचयों में शामिल करने की जरूरत है।दास लगातार 24 वर्षों से दिनचर्या बनाकर लोगों को हंसाने का एक सार्थक प्रयास कर रहे हैं।यह इनका एक मिशन है जो पूरे भारतवर्ष के हर कण-कण जन-जन पर मुस्कुराहट व‌ खिलखिलाहट चाह रहे हैं।दास ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं पर दूसरे के लिए जीने व कुछ करने का आनंद ही कुछ हैं।यह सब परमात्मा की देन है जिसे मैं लेकर चल रहा है।इस मौके पर कालिका यादव,सुनील कन्नौजिया,जयप्रकाश सिंह, विजय शंकर सिंह,जयप्रकाश राजभर,अंगद कुमार,अजय कुमार, घनश्याम पाण्डेय,विनित चतुर्वेदी,चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, अविनाश चतुर्वेदी,शिवम दूबे, लल्लन सिंह,निरंजन श्रीवास्तव, सुदर्शन राम,बब्बन यादव,विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय कुमार चतुर्वेदी,लालबहादुर सिंह,सुरेन्द्र यादव,कुंदन यादव, संतोष तिवारी,उपेन्द्र सिंह,सपना पाण्डेय,सोनू विश्वकर्मा, अजय कुशवाहा,श्वेता यादव,विवेकानंद दूबे,संजीव प्रजापति, धनंजय खरवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button