गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के श्री राधाकृष्ण महाविद्यालय हालपुर गोविन्दपुर कीरत गांव में चल रहे पांच दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट गाइड शिविर का समापन।शिविर के दौरानस्काउट प्रशिक्षुओं को राष्ट्र सेवा,रस्सी गाँठ बाधना सेवा, आपदा प्रबन्धन,राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके,टेंट बनाना,घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना,ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट रस्सी गाँठ,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,मतदाता जागरूकता,ट्रैफिक नियम,सर्व शिक्षा अभियान आदि गतिविधियों के माध्यम से टोली बनाकर प्रशिक्षित किया गया।बालिकाओं की 10 सदस्यीय टीम(कमल) ने घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना के तरीके में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें मेडल व शिल्ड देकर सम्मानित किया।बालकों की 10 सदस्यीय टीम (बहादुर) ने सीपीआर ट्रीटमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया।बालिकाओं की 10 सदस्यीय टीम रानी लक्ष्मीबाई ने रस्सी गांठ गतिविधि में तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें मेडल देकर सम्मानित किया।प्रबंधक सुबेदार यादव ने कहा कि स्काउट गाइड से प्रशिक्षुओं में देश प्रेम की भावना जागृत होती है,साथ ही साथ बौद्धिक, शारीरिक,मानसिक,सांस्कृतिक विकास भी होता है।शिविर के मुख्य अतिथि प्रवक्ता सीताराम यादव एवं विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता रामकुँवर यादव, रामदुलारे सिंह ने कैम्प का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त किया।प्राचार्य वीर बहादुर यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त नितेश यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड संगीता पटेल,इंदल यादव,अमरजीत यादव,बृजेश सिंह,चंद्रभान यादव,रामअवध यादव,निप्पू सिंह,अनिता देवी,सत्या सिंह,शशिकला,सरोज, मनोज कुमार पाण्डेय,लालचंद राम,धर्मेंद्र यादव,लल्लन राजभर,रामकिशुन राजभर,सुब्बचन राजभर,अमेरिका यादव,आदि मौजूद रहे।