ग़ाज़ीपुर

समाज कैसे संगठित और मजबूत हो इस पर विचार करने की जरूरत है

राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन (नई दिल्ली) की गाजीपुर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह

गाजीपुर।राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन (नई दिल्ली) की गाजीपुर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह एवं वैश्य समागम का आयोजन शहर के एमएच इंटर कालेज में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद जमानियां के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है।इसी के बहाने ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि समागम केवल मिलने जुलने का कार्यक्रम नहीं अपितु समाज कैसे संगठित और मजबूत हो इस पर विचार करने की जरूरत है।समाज अगर संगठित होगा तो आपका भाई आपका बेटा चेयरमैन और विधायक बनेगा। किसी भी सभ्य समाज की स्थापना के लिए उस समाज का संगठित होना बहुत ही आवश्यक है।आगे कहा कि मुझ पर तमाम फर्जी मुकदमे और आरोप थोपे गए किंतु आपके समाज के इस भाई और बेटे ने सबसे लोहा लेते हुए जमानिया का चेयरमैन बनकर समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया है और आगे भी आपके सहयोग से ऐसे ही काम करता रहूंगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत घोसी के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज का गौरव बढ़े इसके लिए शिक्षित होना जरूरी है।आप अपने बच्चों को जितनी उच्च शिक्षा देंगे उतना ही समाज का वृहद निर्माण होगा।उन्होंने समाज के लोगों का आवाह्न करते कहा कि दहेज एक कुप्रथा है।इस कुप्रथा को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।ऐसा तभी होगा जब स्वयं से इस कुप्रथा को रोकने का काम करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवकुमार राजू ने कहा कि राजनीति में समाज की उचित भागीदारी हो।यह हम सबको तय करने की जरूरत है और यह तभी होगा कि जब हमसब समाज के लिए जागरूक हो।अगर हमारा भाई, हमारा बेटा राजनीति में समाज की आवाज बुलंद कर रहा है तो उसके साथ जुड़कर उसकी आवाज को और भी ज्यादा बुलंद करने की जरूरत है।कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष गुप्ता,लालजी गुप्ता,राजेश गुप्ता,मंजू गुप्ता,रामानुज गुप्ता,श्रीप्रकाश केशरी,गोविंद गुप्ता,विजय गुप्ता,हंसलाल गुप्ता,गोपालजी गुप्ता,प्रेम गुप्ता,अरुण गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।आरजू अंचल और राकेश कुमार ने होली गीत और चैता गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने उपस्थित लोगों को अबीर गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर होली की बधाई दी।आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कार्तिक गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से त्रिलोकी गुप्ता,बैजनाथ गुप्ता,निखिल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,प्रतिमा गुप्ता,पूनम चौधरी,कमलेश गुप्ता,अमित गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता,विशाल गुप्ता,भानू गुप्ता,शिवप्रकाश गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button