सीएम जन आरोग्य मेले में डॉक्टर गायब,मरीज हुए परेशान
कागज़ों में दम तोड़ रहा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला


गाजीपुर।मरदह सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला।मेला प्रभारी महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मरीजों ने आरोप लगाया कि सुबह 10 से शाम चार बजे तक अस्पताल का संचालन किया जाना है लेकिन दो बजे महिला चिकित्सक के नहीं आने से मजबूरी में पुरूष चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा ली गयी।महिला मरीज शैल सिंह,पिंकी देवी,पायल पासवान ने बताया कि डॉक्टर अपनी सुविधा और सहूलियत के अनुसार नौकरी कर रहे हैं।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है,जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।अस्पताल में महिला डॉक्टरों के तैनाती के बाद भी मजबूरी में पुरूष चिकित्सक से सलाह लेना पड़ रहा जिससे काफी शर्मिंदगी महसूस करना पड़ है।उसके बाद भी यहां कोई बदलाव या परिवर्तन नहीं होता है।मरदह गांव निवासी भाजपा युवा नेता रविप्रताप सिंह ने बताया कि मैं अपने पत्नी को दवा दिलाने के लिए सीएम आरोग्य मेला में सुबह दस बजे पहुंचा लेकिन दो बजे तक महिला चिकित्सक के नहीं आने पर बैंरग वापस घर चला आया जिसकी शिकायत विभाग के उच्चधिकारियों से फोन द्वारा किया है जल्द से जल्द इसकी लिखित शिकायत उप मुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से की जाएगी ऐसी लापरवाही से प्रदेश सरकार की छवि को जनहित में खराब किया जा।वहीं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.रविरंजन ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को देते हुए मेले में आएं 15 मरीजों का परामर्श/सलाह के साथ दवा दिया गया है।इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटेंहू में डॉ राजीव गोड़ ने 20 मरीज तो वही प्राथमिक स्वास्थ्य पाण्डेयपुर राधे में डॉ आसिफ लारी ने 17 व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अविसहन में डॉ इमरान उस्मानी ने 16 मरीज मेले में देखें गये।