राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने खंड मरदह में मनाया होली मिलन समारोह
होली समाज में समरसता का भाव जगाने वाला त्योहार है


मरदह गाजीपुर।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने रविवार को स्थानीय नगर में होली मिलन समारोह आयोजित किया।समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जिला संचालक प्रमुख जयप्रकाश व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षाविद् जितेन्द्र नाथ पांडेय ने होली मिलन का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।जिला संचालक प्रमुख जयप्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा की होली समाज में समरसता का भाव जगाने वाला त्योहार है।उन्होंने कहा की होली फाल्गुन महीने भर मनाया जाने वाला त्योहार है। रंगों का यह उत्सव समाज को एकजुट करता है।उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए समरस समाज की बात की। उन्होंने कहा की हमारे त्योहार अहिंसा को बढ़ावा देते हैं। साथ ही होली को विकृत करने वाली ताकतों से सावधान रहने की सलाह दी।स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।इस अवसर पर समाज से भेदभाव मिटाने का संकल्प लेना चाहिए।स्वयं सेवकों ने संघ प्रार्थना के बाद पारंपरिक होली गीत गाए और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर,फूल की होली खेली।वरिष्ठ शिक्षाविद् जितेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि यह त्यौहार सभी समाज को जोड़ने में सेतु का काम करता है। यह पर्व भारतीय संस्कृति का सम्वाहक है। इस लिए इसे हमेशा अक्षुण्य बनाएं रखना चाहिए।आयोजक खण्ड कार्यवाह राजेश सिंह ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम में जिला सह का कार्यवाह विपिन सिंह,जिला शारीरिक प्रमुख हरिओम,दुर्गेश श्रीवास्तव,चतुर्भुज चौबे,प्रेमनारायण सिंह, पूर्णमासी मौर्या,अशोक कुमार सिंह,श्रीप्रकाश सिंह,कौशल सिंह, शशीप्रकाश सिंह,नीरज सिंह,वरूण सिंह,महेन्द्र सिंह,रामसरन भारद्वाज,सुनील वर्मा,राजू सिंह,संजय सिंह,अभिषेक सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।