मटेंहू चौकी पुलिस सोती रही एक ही रात्रि में तीन स्थानों से सात भैस चोरी
मरदह थाना पुलिस के नाक में दम भर दिए पशु चोर लेकिन पुलिस असहाय

मरदह गाजीपुर।थाना के गाई बैदवली गांव से पशुपालक सुरेश यादव की तीन भैस एवं चंवर गांव निवासी नन्दा यादव की भैस पड़िया,बहादुर राम की भैस पड़िया स्कार्पियो सवार पशु चोरों ने चोरी कर लिया।बैदवली गांव निवासी सुरेश यादव ने बताया कि वह पशुओं के पास चार पाई पर पशु चोरी के भय से नित्य की भांति सोए थे।प्रातःतीन बजे के लगभग पशुओं के बांधे गए स्थान पर न होने पर उन्हें पशु चोरी की जानकारी हुई। जब वह घर के बगल में स्थित नहर पर गए तब तक स्कार्पियो गाड़ी में पशुओं को लाद चुके चोर मटेहु की तरफ भगाने लगे।बाइक से पीछा किया तो ईट पत्थर चलाने के साथ ही असलहा दिखाकर भयभीत कर दिया।पुनः वाराणसी-गोरखपुर फ़ोरलेन के रास्ते से होकर पूर्वाचंल एक्स्प्रेसवे से होकर भाग गए।सूचना पर पहुँची मटेहु पुलिस चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पशु चोरी के शिकार पशु पालकों ने चोरी की तहरीर मरदह थाने मे दी है।