ग़ाज़ीपुर

प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के शिक्षक संकुल बैठक में उड़े गुलाल-अबीर

शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देने के साथ ही शिक्षकों के बीच शैक्षणिक रणनीति को साझा किया

मरदह गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के‌ न्याय पंचायत बीरबलपुर की
संकुल स्तरीय मासिक बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में की गई।इस दौरान विद्यालय का वार्षिकोत्सव तथा होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।जिसमें संकुल के 18 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

एआरपी एकबाल अहमद अंसारी,अश्विनी कुमार गुप्ता,प्रभांस कुमार ने संयुक्त रूप से शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देने के साथ ही शिक्षकों के बीच शैक्षणिक रणनीति को साझा किया गया।ग्रो फ्रेमवर्क का उपयोग, टीएलएम प्रदर्शनी पर कार्य,नैट तथा परख परीक्षा, पांच प्वाइंट टूल किट, सामूहिक मंथन की महत्व, ईकोक्लब की गतिविधियों पर चर्चा, निपुण लक्ष्य एप नियमित आकलन,निपुण बनाने हेतु कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा,बेस्ट प्रैक्टिसेज की शेयरिंग पर चर्चा, रिमेडियल शिक्षण की रणनीतियों पर चर्चा, शिक्षक द्वारा समय सारणी के अनुपालन तथा प्रयोग आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों को तय समय में निपुण करें और विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सही ढंग से संपन्न कराएं।

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के पेशेवर विकास की सहभागितापूर्ण जगह में तब्दील करने की किसी भी पहल के लिए सीआरसी समन्वयक की क्षमता का गहन विकास करना होगा,औपचारिक व अनौपचारिक परस्पर संवादों के ज़रिए सभी हिस्सेदारों के बीच आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित सम्बन्ध विकसित करना बेहद ज़रूरी है।

प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर परिवार द्वारा सभी आगंतुकों, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं,रसोईया,शिक्षा समिति के सदस्यों का गुलाल-अबीर लगातार रंगों उत्सव के पर्व की बधाई देते हुए अंगवस्त्रम तथा गिफ्ट भेंट कर सम्मानित करते हुए भरपूर जलपान भी कराया।इस मौके पर वकील राम,त्रिभुवन प्रसाद,त्रिलोकी पासवान,चन्द्रजीत प्रसाद,‌ हेमराज यादव, राकेश श्रीवास्तव,अभय कुमार, रामअवध, पिन्टू कुमार, शैलेश,जितेन्द्र,नोडल सुरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम संयोजिका प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button