भारतीय संस्कृति की विविधता को बड़े ही सरलता से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी
बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर किया


नोनहरा गाजीपुर।क्षेत्र के एम.के.डी.पब्लिक स्कूल बौरी का 16 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की विविधता को बड़े ही सरलता से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।यह आयोजन विद्यालय की शैक्षिक,सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक अभूतपूर्व अवसर था,जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी,शिक्षक,अभिभावक और क्षेत्रीय समुदाय के सदस्य सम्मिलित हुए।बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर,स्कूल चलो, स्वच्छता,पर्यावरण, जल,विद्युत संरक्षण करने का संदेश दिया।वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अनेकता में एकता की थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छात्राओं ने सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,देश गान,लोक नृत्य,कृष्ण रास लीला,पंजाबी भांगड़ा,होली पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।बतौर अतिथि अमित वर्मा ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाओं का भण्डार छिपा होता है।जरूरत उसकी परख कर विकसित करने की होती है।इन बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर है।बच्चे देश का भविष्य हैं।संस्कारवान सुशिक्षित युवा पीढ़ी तैयार करना शिक्षकों एवं अभिभावकों का कर्तव्य है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि आधुनिक युग में वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।छात्रों को नए-नए संसाधनों के बारे में बताया जाना जरूरी है।कार्यक्रमों के करवाने का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को मानसिक और सर्वांगीण विकास करवाना भी है।आगे कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता,शिक्षण के साथ उसके सम्यक अनुश्रवण से उन्नत हो सकती है।इसके लिए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण आवश्यक है।वस्तुत:कोई भी नीति या नियम तभी सफल हो सकता है,जब उसके क्रियान्वयन में समर्पित भाव से लगा जाए।शिक्षा ऐसी कुंजी है जिससे समाज को सही दिशा दी जा सकती है।बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी सक्रिय सहभाग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।उनमें आपसी भाई चारा,प्रेम सौहार्द,देश भक्ति,दया,करुणा, क्षमा, राष्ट्रप्रेम जैसे नैतिक गुणों को भी विकसित की जिम्मेदारी भी शिक्षकों का है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव,दिनेश यादव,श्यामा यादव,श्रीनाथ यादव,डॉ जवाहर लाल यादव,ओमजी मिश्रा,मनोज तिवारी, दीपक,संदीप, प्रधानाचार्य जेपी यादव,राहुल यादव,हवलदार राजभर,उमेश यादव,सुल्तान अहमद,उदय यादव,नितिश शर्मा,अजीत कुमार,सुनिल चौहान,सागर शर्मा,बृजेश चौहान,गोविंद शर्मा,पूनम पाण्डेय,श्वेता कुशवाहा,अंकिता यादव,वंदना यादव,साहिन,सबनम,अर्चना यादव,आरती गुप्ता,संतोष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।अंत में प्रबंध निदेशक विनोद यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।