स्व.डॉ जयनाथ सिंह की पहली पुण्यतिथि भावपूर्ण तरीके से मनाई गई
हजारों लोगों ने उनके स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया


मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी स्व.डॉ जयनाथ सिंह की पहली पुण्यतिथि भावपूर्ण तरीके से मनाई गई।इस दौरान हजारों लोगों ने उनके स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतियों को साझा करते हुए जीवन पर प्रकाश डाला। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व.सिहं जीवन पर्यन्त गांव गरीब किसान नौजवान के हित को सर्वोपरि मानते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से दिया आज भी इनके कृतियों को लोग याद करते हैं जो काफी अविस्मरणीय है।ऐसे लोगों की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ सर्वजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह, अजय शंकर सिंह,मनीष सिंह,अंशुल सिंह,क्षितिज सिंह, उत्कर्ष सिंह,उषा सिंह,रिचा सिंह,शकुंतला सिंह,सुनंदा सिंह,रंजना सिंह,अमृता सिंह,जितेन्द्र बहादुर सिंह,अभिषेक सिंह,आदि मौजूद रहे।