स्व.रमाशंकर पाण्डेय के निधन उपरांत उनके तेरहवीं कार्यक्रम में लगा दिग्गजों का जमावड़ा
बेलसड़ी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का तेरहवीं कार्यक्रम सम्पन्न


कासीमाबाद गाजीपुर।क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्व.रमाशंकर पाण्डेय के निधन उपरांत उनके तेरहवीं कार्यक्रम में लगा दिग्गजों का जमावड़ा।मालूम हो कि स्व.पाण्डेय जी का 80 वर्ष की अवस्था में पिछले दिनों निधन हो गया था।बीते दो माह से वह काफी अस्वस्थ चल रहे थे।और अपने पैतृक आवास पर ही बेडरेस्ट थे।निधन की खबर सुनकर जहां शिक्षक समाज ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया वहीं दूसरी ओर कासीमाबाद तहसील क्षेत्र अधिवक्तागणों ने भी गहरा दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।मालूम हो कि स्व.पाण्डेय अपने पीछे अपनी पत्नी गायत्री देवी,बड़े पुत्र शिवप्रसाद पाण्डेय,दूसरे पुत्र हरिप्रसाद पाण्डेय जो समाजसेवी के साथ ही साथ कासीमाबाद तहसील मुख्यालय पर एडवोकेट के रूप में कार्यरत हैं।वहीं तीसरे पुत्र संतोष पाण्डेय तथा नाती शिवम पाण्डेय,सत्यम पाण्डेय,विष्णु पाण्डेय,दिव्यांश पाण्डेय,लव व कुश पाण्डेय सहित दर्जनों परिजनों का भरा पूरा परिवार छोड़ चले गये।स्व.पाण्डेय लम्बे अरसे तक जूनियर हाईस्कूल मरदह के प्रधानाध्यापक के रूप तैनात रहे उन्होंने उस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं भविष्य संवारने में महत्ती भूमिका निभाते हैं अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया जो आज भी पूरे क्षेत्र में अविस्मरणीय है।इनके निधन के बाद तेरहवीं कार्यक्रम में हजारों लोगों ने स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी-अपनी शोक संवेदना प्रकट करते मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।इस मौके पर पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश बहादुर सिंह,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,भाजपा नेता बलिया नागेन्द्र पाण्डेय,धर्मेंद्र कुमार सिंह,अनुराग सिंह,प्रेमनारायण सिंह,लल्लन सिंह,पारसनाथ चौबे,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,राजकुमार सिंह झाबर,भीम सिंह,अशोक पाण्डेय,बृजेन्द्र राय,कृष्ण बिहारी राय,प्रवीण सिंह,सुनील सिंह,अवधेश राजभर,प्रवीण पटवा, राकेश तिवारी,संजय तिवारी,रामनारायण यादव,जयप्रकाश पाण्डेय,नरेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहे।