ग़ाज़ीपुर

चंचल ने फिर एक बार जनपद में मचाई हलचल,राजनीतिक सरगर्मी तेज

जंगीपुर की बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना स्वीकृत

योगी सरकार ने दी ₹22.02 करोड़ की स्वीकृति,क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात

गाजीपुर।जंगीपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए वर्षों से लंबित सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनएच -‌ 29 (जंगीपुर) से सुभाकरपुर – आरीपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की ₹22.02 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है।इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।इस सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग लंबे समय से की जा रही थी,लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय भाजपा नेता विवेकानंद पाण्डेय के सतत प्रयासों और एमएलसी विशाल सिहं चंचल के प्रतिनिधि डॉ.प्रदीप पाठक द्वारा लगातार निरीक्षण एवं शासन-प्रशासन को अवगत कराए जाने के परिणामस्वरूप यह परियोजना साकार हो पाई है।साथ ही ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, योगेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस सड़क निर्माण को जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल’ ने लखनऊ में संबंधित प्रमुख सचिव से भेंटकर विशेष आग्रह किया।उनके प्रयासों और प्रभावी पहल के चलते यह परियोजना शासन स्तर पर प्राथमिकता में आई और त्वरित स्वीकृति मिली।इस सड़क की जर्जर स्थिति को मीडिया ने भी बार-बार प्रमुखता से उठाया,जिससे सरकार को निर्णय लेने में सहायता मिली।एमएलसी लगातार संबंधित प्रमुख सचिव से मिलकर विशेष आग्रह किया गया, जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान सं. 58 के तहत ₹4.30 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं,देवतुल्य कार्यकर्ताओं और लाखों क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करता हूँ,जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने के लिए अथक प्रयास किए।अब यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button